बात जब फुटबॉल में रफ़्तार की हो तो वो मेनचेस्टर यूनाइटेड के सितारे वैलेंसिया के बिना खत्म ही नहीं हो सकती। पिछले कुछ वर्षों में उनके प्रदर्शन में गिरावट भले ही आयी हो पर उनकी रफ़्तार में कोई कमी नहीं आयी है चाहे वो जहाँ भी खेल रहे हो। आकड़ों के अनुसार पूरे सत्र में वेलेंशिआ 35.1 किलोमीटर प्रति घंटा की सबसे तेज़ गति से दौड़े पाये। यहाँ यह भी ध्यान देना होगा की 2015 में उनके घुटनों की सर्जरी हुई थी और उसके बाद से उनकी दौड़ने की गति कुछ कम भी हुई है और इसमें कोई संदेह नहीं की चोटों से वह जूझ न रहे होते तो निश्चित रूप से इस सूचि में और ऊपर उनका नाम होता।
Edited by Staff Editor