अंत में बात करते हैं विश्व के दूसरे सबसे महँगे खिलाड़ी और सबसे तेज़ फुटबॉलर के रूप पहचाने जाने वाले गैरेथ बेल की। रियल मेड्रिड क्लब में विंगर की भूमिका में खेलने वाले बेले के सफल करियर में उनकी तीव्र गति से दौड़ने की क्षमता का अहम योगदान रहा। ऐसे भी क्रिस्टिआनो रोनाल्डो जैसे खिलाड़ी के साथ खेलते हुए खुद की एक अलग पहचान बनना बड़ी बात है।
साउथहैम्पटन के इस पूर्व खिलाड़ी की 36.9 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से दौड़ सकने की क्षमता, उन्हें विश्व का सबसे तेज़ फुटबॉलर बनाती है और इसके चलते मैदान पर डिफेंडरो के लिए उन्हें रोक पाना भी बेहद कठिन बनाती है।