5 फुटबॉल दिग्गज जो ISL 2017 में खेल सकते हैं

भारतीय फुटबॉल सीजन के अंत के साथ ही भारत में फुटबॉल प्रेमियों का ध्यान अब 2017 की इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की ओर हो गया है। आईएसएल में इस बार दो टीमों नई टीमों के जुड़ने से इस फ्रेंचाइज़ी आधारित फुटबाल टूर्नामेंट में लोगों के जुड़ाव और खेल का स्तर बढ़ने में कोई संदेह नहीं लेकिन इससे पहले कि आईएसएल 2017 में चीजों की मैदान पर शुरुआत हो, ऑफ-पिच बिजनेस प्राथमिकता बनेगी। पहले से स्थापित आईएसएल क्लब ने विदेशियों के अधिग्रहण के लिए पहले से ही अभियान शुरू कर दिया है। आईएसएल 2017 के लिए विदेशी स्टार खिलाड़ियों को क्लब में जोड़ने को लेकर काफी बातचीत हुई है, विशेषकर सभी क्लबों का ध्यान यूरोप में है जहां विश्व फुटबॉल में सबसे ज्यादा बड़े नाम हैं। अलेस्सेंड्रो डेल पिएरो, रॉबर्ट पाइर्स, निकोलस अनेलका, हैल्डर पोस्टिगा, डिएगो फोरलान और डेविड ट्रेजेगेट पहले से ही आईएसएल के पिछले चरण में मौजूद रहे हैं, ऐसे में आईये विश्व फुटबॉल के पांच अन्य बड़े नामों पर एक नज़र डालते हैं जो इस साल भारत आएंगे। फ्रान्सीस्को टोटी गिअलोरोसी के साथ अपने अनुबंध समाप्त होने के बाद मई में लुपी के साथ अपने 28 साल पुराने सम्बन्ध पर पर्दा डाल चुका यह फुटबाल महान इस बार उपलब्ध है। टोटी में कई फुटबाल क्लबों की आईएसएल में दिलचस्पी है, वजह इस पूर्व विश्वकप विजेता इटली के खिलाड़ी की लोकप्रियता और स्टारडम है। हालाँकि टोटी 40 साल के है और आईएसएल के चौथे संस्करण की शुरुआत से पहले वह अपना 41वां जन्मदिन भी मना चुके होंगे और यह देखना दिलचस्प होगा की आईएसएल 2017 में कौन सा क्लब इस लोकप्रिय परन्तु सबसे बुजुर्ग ऑउटफील्डर में अपना विश्वास जताता है।डर्क कुयट 2 लिवरपूल क्लब के बड़े सितारों में से एक रहे डर्क ने हाल ही में फ़ेयोनोर्ड को लंबे समय से प्रतीक्षित ईरेडिविस्की खिताब में जीत दिलाने में अहम योगदान निभाने के बाद फुटबाल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी पर उन्हें आईएसएल 2017 में देखे जाने की संभावनाये अभी भी कायम हैं। सूत्रों के मुताबिक एक क्लब ने उन्हें USD 750,000 की पेशकश की है और बातचीत चल रही है। इसमें कोई संदेह नहीं कि डर्क की गोल करने की क्षमता और एक मैच विजेता रुतबा निश्चित उनको यहाँ भारत में एक बड़ा लोकप्रिय चेहरा बना सकता है। ईदुर गुडजॉनसन 3 यह आइसलैंडिक स्ट्राइकर भी कुएट की तरह 40 के करीब है, लेकिन एक बार पहले भी एक आईएसएल क्लब के साथ हस्ताक्षर किया था। गुड जॉनसन पिछले सीजन में एक बडे खिलाड़ी के रूप में पुणे सिटी में शामिल हो गए, लेकिन प्री-सीज़न में चोट लगी, जिसके चलते यह दो प्रीमियर लीग खिताब विजेता और अनुभवी खिलाड़ी 2016 में अपने जौहर आईएसएल में नहीं दिखा सका। यह खिलाडी एक बार फिर अपनी दिलचस्पी आईएसएल में दिखा चुका है और उम्मीद है की पुणे की टीम भी जॉनसन में दिलचस्पी दिखाएगी और ये देखने लायक भी होगा इस स्तर का अनुभवी खिलाड़ी किस तरह आईएसएल में अपने जौहर दिखाता है।रॉबी केन 4 अपने सर्वश्रेष्ठ समय में विश्व के बेहतरीन स्ट्राइकर्स में से एक रहे यह 36 वर्ष का खिलाडी इस वर्ष जनवरी में 'एल ए गैलेक्सी' क्लब छोड़ चुका है और पूरी उम्मीद है कि इस साल रॉबी आईएसएल में विशेषकर 'केरला ब्लास्टर्स' के साथ जुड़ सकते हैं। उन्होंने 18 साल के कैरियर में आयरलैंड गणराज्य के लिए 68 अंतरराष्ट्रीय गोल किए. साथ ही आज भी भारत में इस सेंट्रल फॉरवर्ड के वाले हैं टीमें निश्चित रूप से इसके चलते उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेंगी। योसी बेनयॉन

yossi-benayoun-of-liverpool-looks-on-prior-to-the-barclays-premier-picture-id98100963-800

यूरोप के कई क्लबों विशेषकर लिवरपूल, आर्सेनल और चेल्सी का हिस्सा रह चूका यह करिश्माई इसराइली खिलाड़ी पूरी उम्मीद है की इस बार आईएसएल को अपने करियर का आखिरी पड़ाव बनाने भारत की ओर रुख करेगा। बेनयॉन वर्तमान में इसराइली क्लब मकाबी तेल अवीव के लिए खेल रहे है, लेकिन जल्द ही इस महीने के अंत वो एक फ्री एजेंट बन जायेंगे। 98 मैचों में हिस्सा ले चुके इस इजराइल के खिलाड़ी के नाम 24 गोल हैं जो इजराइल के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 37 साल के इस खिलाड़ी के लिए कई क्लब कतार में खड़े हैं और कौन पहले अपनायेगा इसका तो अभी पता नहीं पर हाँ पास से जाने देना आईएसएल क्लबों के लिए एक बड़ी भूल जरूर होगी। लेखक: अभिजीत भराली अनुवादक: राहुल पांडे

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications