भारतीय फुटबॉल सीजन के अंत के साथ ही भारत में फुटबॉल प्रेमियों का ध्यान अब 2017 की
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की ओर हो गया है। आईएसएल में इस बार दो टीमों नई टीमों के जुड़ने से इस फ्रेंचाइज़ी आधारित फुटबाल टूर्नामेंट में लोगों के जुड़ाव और खेल का स्तर बढ़ने में कोई संदेह नहीं लेकिन इससे पहले कि आईएसएल 2017 में चीजों की मैदान पर शुरुआत हो, ऑफ-पिच बिजनेस प्राथमिकता बनेगी। पहले से स्थापित आईएसएल क्लब ने विदेशियों के अधिग्रहण के लिए पहले से ही अभियान शुरू कर दिया है।
आईएसएल 2017 के लिए विदेशी स्टार खिलाड़ियों को क्लब में जोड़ने को लेकर काफी बातचीत हुई है, विशेषकर सभी क्लबों का ध्यान यूरोप में है जहां विश्व फुटबॉल में सबसे ज्यादा बड़े नाम हैं। अलेस्सेंड्रो डेल पिएरो, रॉबर्ट पाइर्स, निकोलस अनेलका, हैल्डर पोस्टिगा, डिएगो फोरलान और डेविड ट्रेजेगेट पहले से ही आईएसएल के पिछले चरण में मौजूद रहे हैं, ऐसे में आईये विश्व फुटबॉल के पांच अन्य बड़े नामों पर एक नज़र डालते हैं जो इस साल भारत आएंगे।
फ्रान्सीस्को टोटी
गिअलोरोसी के साथ अपने अनुबंध समाप्त होने के बाद मई में लुपी के साथ अपने 28 साल पुराने सम्बन्ध पर पर्दा डाल चुका यह फुटबाल महान इस बार उपलब्ध है। टोटी में कई फुटबाल क्लबों की आईएसएल में दिलचस्पी है, वजह इस पूर्व विश्वकप विजेता इटली के खिलाड़ी की लोकप्रियता और स्टारडम है। हालाँकि टोटी 40 साल के है और आईएसएल के चौथे संस्करण की शुरुआत से पहले वह अपना 41वां जन्मदिन भी मना चुके होंगे और यह देखना दिलचस्प होगा की आईएसएल 2017 में कौन सा क्लब इस लोकप्रिय परन्तु सबसे बुजुर्ग ऑउटफील्डर में अपना विश्वास जताता है।
Published 28 Jun 2017, 18:40 IST