यह आइसलैंडिक स्ट्राइकर भी कुएट की तरह 40 के करीब है, लेकिन एक बार पहले भी एक आईएसएल क्लब के साथ हस्ताक्षर किया था। गुड जॉनसन पिछले सीजन में एक बडे खिलाड़ी के रूप में पुणे सिटी में शामिल हो गए, लेकिन प्री-सीज़न में चोट लगी, जिसके चलते यह दो प्रीमियर लीग खिताब विजेता और अनुभवी खिलाड़ी 2016 में अपने जौहर आईएसएल में नहीं दिखा सका। यह खिलाडी एक बार फिर अपनी दिलचस्पी आईएसएल में दिखा चुका है और उम्मीद है की पुणे की टीम भी जॉनसन में दिलचस्पी दिखाएगी और ये देखने लायक भी होगा इस स्तर का अनुभवी खिलाड़ी किस तरह आईएसएल में अपने जौहर दिखाता है।
Edited by Staff Editor