अपने सर्वश्रेष्ठ समय में विश्व के बेहतरीन स्ट्राइकर्स में से एक रहे यह 36 वर्ष का खिलाडी इस वर्ष जनवरी में 'एल ए गैलेक्सी' क्लब छोड़ चुका है और पूरी उम्मीद है कि इस साल रॉबी आईएसएल में विशेषकर 'केरला ब्लास्टर्स' के साथ जुड़ सकते हैं। उन्होंने 18 साल के कैरियर में आयरलैंड गणराज्य के लिए 68 अंतरराष्ट्रीय गोल किए. साथ ही आज भी भारत में इस सेंट्रल फॉरवर्ड के वाले हैं टीमें निश्चित रूप से इसके चलते उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेंगी।
Edited by Staff Editor