यूरोप के कई क्लबों विशेषकर लिवरपूल, आर्सेनल और चेल्सी का हिस्सा रह चूका यह करिश्माई इसराइली खिलाड़ी पूरी उम्मीद है की इस बार आईएसएल को अपने करियर का आखिरी पड़ाव बनाने भारत की ओर रुख करेगा। बेनयॉन वर्तमान में इसराइली क्लब मकाबी तेल अवीव के लिए खेल रहे है, लेकिन जल्द ही इस महीने के अंत वो एक फ्री एजेंट बन जायेंगे। 98 मैचों में हिस्सा ले चुके इस इजराइल के खिलाड़ी के नाम 24 गोल हैं जो इजराइल के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 37 साल के इस खिलाड़ी के लिए कई क्लब कतार में खड़े हैं और कौन पहले अपनायेगा इसका तो अभी पता नहीं पर हाँ पास से जाने देना आईएसएल क्लबों के लिए एक बड़ी भूल जरूर होगी। लेखक: अभिजीत भराली अनुवादक: राहुल पांडे
Edited by Staff Editor