4 क्रिस आर्मस्ट्रांग ‘क्रिस्टल पैलेस’ के स्ट्राइकर क्रिस आर्मस्ट्रांग ड्रग्स टेस्ट में विफल होने वाले प्रीमियर लीग के पहले खिलाड़ी थे। उन्हें मार्च 1995 में 'कैनबिस' के सेवन का दोषी पाया गया और इस कारण उन पर चार मैच का प्रतिबन्ध भी लगा। मैदान पर फिर से वापसी करने के लिए उन्हें एक महीने के रिहैबलिटेशन प्रोग्राम से भी गुजरना पड़ा। यह घटना उनके कैरियर को कुछ ज्यादा नुकसान पहुंचाती, उससे पहले ही इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को टॉटेनहम क्लब ने 4.5 मिलियन पाउंड में खरीद लिया, जो टॉटेनहम क्लब के इतिहास की सबसे महंगी खरीदारी थी। आर्मस्ट्रांग ने भी टॉटेनहम क्लब को निराश ना करते हुए क्लब के लिए कुल 48 गोल दागे।
Edited by Staff Editor