3 इब्राहिम टैंको घाना के स्ट्राइकर इब्राहिम टैंको जब सिर्फ 17 वर्ष के थे तभी उन्होंने बुंडेस लीगा में बोस्निया-डॉर्टमंड के लिए पदार्पण किया था। हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और 2000 में जर्मन कप के एक मैच के बाद उन्हें एक ड्रग टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। 23 वर्षीय इस खिलाड़ी को 'टेट्रा हाइड्रो कैनाबिनॉल' के सेवन का दोषी पाया गया और जर्मन फुटबॉल एसोसिएशन ने टैंको पर चार महीने का प्रतिबंध और 7,000 डॉलर का जुर्माना लगा दिया। इसके बाद बोस्निया-डॉर्टमंड के साथ भी टैंको का रिश्ता टूट गया और टैंको ने फिर ‘फ्रीबर्ग’ क्लब को ज्वाइन कर लिया। पर इस घटना के बाद टैंको के खेल का स्तर लगातार गिरता गया और वे लगातार चोटों से भी परेशान रहे। 106 मैच में सिर्फ 5 गोल के रिकॉर्ड ने फ्रीबर्ग क्लब को मजबूर कर दिया कि ‘रिटायर’ होने से पहले ही टैंको को ‘रिलीज’ कर दिया जाए।