5 ऐसे फुटबॉलर जिन्हें गांजे का सेवन करने की सजा मिली

#
1 वाइल्डर मेडिना 5 medina

ड्रग्स, गैंग्स और हिंसा ने जिस एक और उम्दा खिलाड़ी का कैरियर तबाह किया उसका नाम वाइल्डर मेडिना है। मैदान में किए गए प्रदर्शन से ज्यादा मैदान के बाहर किए गए कारनामों के कारण यह स्ट्राइकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहा। 18 साल की उम्र में जब मेडिना कोलंबिया के क्लब रियोनोग्रो की तरफ से खेलते थे, तभी उन्हें पहली बार ड्रग्स के सेवन का दोषी पाया गया। 12 साल बाद 2011 में एक बार फिर से ड्रग टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके क्लब 'डिपोर्ट्स टोलीमा' ने उन्हें तीन महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया। तीन महीने बाद मेडिना ने फिर से वापसी तो की पर जल्द ही एक और ड्रग टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन पर एक साल का प्रतिबंध लग गया। कोलम्बियन लीग ने इस बार उन पर 1750 डॉलर का जुर्माना भी लगाया। सितम्बर, 2012 में प्रतिबंध समाप्त होने के बाद उन्हें अपने क्लब डिपोर्ट्स टोलीमा के ड्रग टेस्ट से गुजरना पड़ा, जहां फिर से वह कोकीन और मारिजुआना के सेवन के दोषी पाए गए और इस बार उनके क्लब ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि इसके बाद मेडिना ने शानदार वापसी की और इस वापसी में उन्हें 'सैंटा फे' क्लब और उसके मालिक सीजर पेस्त्राना का पूरा सहयोग मिला। कैरियर को रफ्तार मिलने का बाद मेडिना फिर कभी ड्रग टेस्ट में पॉजिटिव नहीं पाए गए और 2013 और 2014 के सीजन में अपने क्लब सैंटा फे के लिए उन्होंने कुल 30 गोल किए। लेखक - निक डोरिंगटन अनुवादक - सागर

App download animated image Get the free App now