#4 जस्ट फ़ोन्टेन
जस्ट फ़ोन्टेन को फ़्रांस के बेहतरीन स्ट्राइकर के तौर पर याद किया जाता है, स्वीडन में हुए 1958 विश्वकप में फ़ोन्टेन ने 13 गोल करते हुए तहलका मचा दिया था। जो आज भी किसी एक सीज़न में किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज़्यादा गोल करने का रिकॉर्ड है। फ़ोन्टेन ने अपने देश के लिए सिर्फ़ 21 मैच खेला और इनमें कुल 30 गोल उन्होंने अपने नाम किए। 28 साल की उम्र में ही पैर की चोट की समस्या की वजह से फ़ोन्टेन के करियर का दुर्भाग्यपूर्ण अंत हो गया।
Edited by Staff Editor