FIFA World Cup के इतिहास में अब तक के 5 सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर

#2 रोनाल्डो

ब्राज़ील के रोनाल्डो को दुनिया के महानतम खिलाड़ियों की फ़ेहरिस्त में शामिल किया जाता है। रोनाल्डो के नाम दो वर्ल्डकप ख़िताब है जो उन्होंने 1994 और 2002 में ब्राज़ील को जिताने में अहम योगदान दिया था। अपने देश के लिए 98 मैचों में खेलने वाले रोनाल्डो के नाम 62 गोल दर्ज हैं। फ़ीफ़ा वर्ल्डकप में रोनाल्डो के नाम कुल 15 गोल हैं और सबसे ज़्यादा गोल करने वाली फ़ेहरिस्त में वह दूसरे पायदान पर हैं। दो बार बैलन डी’ओर का ख़िताब जीतने वाले रोनाल्डो ने 1998 और 2002 में लगातार गोल्डेन बूट का भी अवॉर्ड अपने नाम किया था। रोनाल्डो के बारे में कहा जाता है कि उनकी गेंद को बैलेंस करने की क्षमता अद्भुत थी और साथ ही उनकी ड्रिबिंग का भी कोई जवाब नहीं था। रोनाल्डो एक ऐसे स्ट्राइकर थे जो विपक्षी टीम के डिफ़ेंस को आसानी से चकमा देते हुए किसी भी परिस्थिति में गोल करने में माहिर थे।

App download animated image Get the free App now