#1 मिरोसलव क्लोज़
इस फ़ेहरिस्त में पहले नंबर क़ाबिज़ हैं जर्मनी के टॉप स्ट्राइकर मिरोसलव क्लोज़, जिन्होंने अपने देश के लिए कुल 137 मैचों में 71 गोल किए। क्लोज़ ने 4 बार फ़ीफ़ा वर्ल्डकप में जर्मनी का प्रतिनिधित्व किया है, 2002, 2006, 2010 और 2014 में खेलने वाले क्लोज़ के नाम टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा गोल करने का भी विश्व कीर्तिमान है। क्लोज़ के नाम 24 वर्ल्डकप के मुक़ाबलों में 16 गोल दर्ज हैं। दो वर्ल्डकप में 5 या उससे ज़्यादा गोल करने के मामले में भी क्लोज़ दुनिया के सिर्फ़ 3 फ़ुटबॉलरों में से एक हैं। उनके अलावा ये कारनामा उन्हीं के हमवतन थॉमस मुलर और टियोफ़ीलो क्युबिलास ने ही किया है। 2014 में क्लोज़ ने जर्मनी को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था और 2006 में उन्हें गोल्डेन शू से भी नवाज़ा गया था। मिरोसलव क्लोज़ दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार 4 बार फ़ीफ़ा वर्ल्डकप के अंतिम-4 में जगह बनाने वाली टीम में रहे।