क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनया के महानतम फुटबॉलर्स में से एक हैं। जब रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत की तो उनके इस कल्ब के साथ-साथ उनके देश को भी एक महान फुटबॉलर मिला। मेसी के साथ मिलकर रोनाल्डो ने कई नये आयाम बनाए और फुटबॉल को एक अलग स्तर तक ले गये। मेसी और रोनाल्डो ने मिलकर वो सारे रिकॉर्ड्स तोड़े जो उनकी जीत के बीच आए। कई एसे रिकॉर्ड हैं जो रोनाल्डों ने फुटबॉल के मैदान पर स्थापित किए और उन्हें फुटबॉल जगत में अलग पहचान मिली, पर कई ऐसे भी रिकॉर्ड्स हैं जिन्होंने गिनीज बुक में अपनी जगह बनाई। यहां हम इस महान खिलाड़ी के कुछ ऐसी ही उपल्धियों पर नजर डालेंगे :
5) इंस्टाग्राम पर किसी एथलीट के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स
सोशल मीडिया सुपरस्टार ,सेलेब्रिटी, एथलीट्स और स्पोरट्स पर्सेनेलिटीज के बीच पहुंचने का बड़ा माध्यम है , और ये पर्सनेलिटीज अपने अकॉउंट को हमेशा अपडेट रखते हैं ये अपने चाहने वालों के लिए अपने कार्यक्रमों की फोटो अपलोड करते रहते हैं और फॉलोअर्स इनके अपडेट के लिए उत्सुख रहते हैं । रोनाल्डो अपने इंटाग्राम अकॉउंट में बहुत ही बेहतरीन काम कर रहे हैं । इस पुर्तगाली सुपर स्टार के नाम इंस्टाग्राम में किसी एथलीट या स्पोट्स पर्सनेलिटी के सबसे ज्यादा फॉलोअर होने का रिकॉर्ड है । वेबसाइट के मुताबिक, 23 अगस्त 2016 तक , उनके अकाउंट में 74069275 प्रशंसक हैं , वे सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने 7 व्यक्ति हैं । नेमार और मेसी उनसे काफी पीछे है और उनके बीच का अंतर भी काफी अधिक है , नेमार के 57651689 फॉलोअर है, जबकि मेसी के 51729138 फॉलोअर्स के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं । 4) यूरोपीयन क्लब चैम्पियनशिप के एक ही सीजन में सर्वाधिक गोल
रोनाल्डो की उपलब्धियों की फेहरिस्त में एक उपलब्धि ये भी है। रियल मेड्रिड का ये खिलाड़ी गोल करने में अपनी बाकी सारी खूबियों के साथ बेहतरीन नजर आता है। 2013-14 के सीजन में जब रोनाल्डो रियल मेड्रिड को लीड कर रहे थे तब 10वें UEFA चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उनहोंने 17 गोल दागे और पिछले साल भी वो अपने ही रिकॉर्ड के बहुत करीब पहुंचे जब उन्होंने चैम्पियन लीग में 16 गोल दाग दिए थे। 3) यूरो में किसी भी खिलाड़ी का सबसे ज्यादा गोल स्कोर
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि लियोनेल मेसी और रोनाल्डो अब तक के दो महानतम फुटबॉलर्स हैं, लेकिन दोनों के अपनी नेशनल टीम के लिए ट्रॉफी न जीत पाने के लिए फैंस में निराशा रहती है। लेकिन इसी गर्मी में यूरो कप 2016 की ट्रॉफी जीतने के बाद उन्होंने फैंस की ये निराशा दूर कर दी।
लेकिन मेसी रोनाल्डो की बराबरी नहीं कर पाए जब वो ऐसा करने के बहुत करीब थे तब एक करीबी मुकाबले में उनकी टीम अर्जेंटीना से फाइनल में हार गई। रोनाल्डो चारों यूरोपीय चैंपियनशिप में स्कोर करने में कामयाब रहे हैं और संयोग से ये एक रिकार्ड है ।
उन्होंने कहा कि यूरो 2004 में दो गोल किए, एक गोल यूरो 2008 में, और यूरो 2012 में तीन दागे , जिसमें वो संयुक्त रूप से टॉप स्कोरर और यूरो 2016 में भी इनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा इनके प्रदर्शन के बल पर टीम ने चैम्पियनशिप जीती थी। यह भी रोनाल्डो का एक येसा रिकॉर्ड जिसको तोड़ पाना आसान नहीं है। शायद रेनाटो संचेस अपने इस देशवासी खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ सकें क्योंकि अभी वो टीनएजर हैं जो टीम में हैं। 2) फेसबुक में सबसे अधिक लाइक्स यहां एक और सोशल मीडिया की दुनिया का रिकॉर्ड है जो रोनाल्डो के नाम है। इस बार दुनिया में सोशल मीडिया का सबसे प्रचलित साधन यानी फेसबुक इस चमत्कारी खिलाड़ी के लिए रकॉर्ड बनाने का साधन भी बन गया है , दरअसल फेसबुक पर रोनाल्डो को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। और रोनाल्डो ने इस मामले में हॉलीवुड की बड़ी हस्तियों सहित अपने साथी फुटबॉलर मेसी को भी पीछे छोड़ दिया है। मेसी के खाते में फेसबुक लाइक्स की संख्या 86,968,478 है जबकि रोनाल्डो को फेसबुक पर 117,052,223 लोग पसंद करते हैं इन दोनों दिग्गजो के बीच का अंतर 30,000,000 के आस पास है। रोनाल्डो हॉलीवुड सुपर स्टार विन डीजल और सकीरा से भी आगे हैं इससे आप इनकी लोकप्रियता का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं। 1) किसी भी फुटबॉलर की सबसे ज्यादा सालाना कमाई जब आप एक इतने बेहतरीन फुटबॉलर हैं , आपके करोड़ों चाहने वाले हैं , लोग आपको सोशल मीडिया पर इतनी बड़ी संख्या में फॉलो करते हैं तो बड़े बड़े ब्रांड्स का आपके पीछे भागना भी लाजमी है जिसका मतलब बेइंतहा कमाई। इन दिनों रोनोल्डो स्पोर्ट्स प्रोडक्ट बनाने वाली बहुत बड़ी बड़ी कंपनियों से जुड़े हैं, जिनसे उनको करोड़ों की कमाई होती है उनके पास आज टॉप स्पोर्ट्स वेयर बनाने वाली कंपनी Nike , Coca-Cola , और Samsung जैसे बडें ब्रांड्स का करार रोनाल्डो के साथ है और रियल मैड्रिड ही उन्हें 32 मिलियन यूरो का भुगतान करता है। कुल मिलाकर इनकी सालाना कमाइ लगभग $ 80 मिलियन है इसमें भी इन्होंने कई बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया है जिसके लिए इनको फोर्ब्स में भी जगह मिली।