इस बात में कोई संदेह नहीं है कि लियोनेल मेसी और रोनाल्डो अब तक के दो महानतम फुटबॉलर्स हैं, लेकिन दोनों के अपनी नेशनल टीम के लिए ट्रॉफी न जीत पाने के लिए फैंस में निराशा रहती है। लेकिन इसी गर्मी में यूरो कप 2016 की ट्रॉफी जीतने के बाद उन्होंने फैंस की ये निराशा दूर कर दी।
लेकिन मेसी रोनाल्डो की बराबरी नहीं कर पाए जब वो ऐसा करने के बहुत करीब थे तब एक करीबी मुकाबले में उनकी टीम अर्जेंटीना से फाइनल में हार गई। रोनाल्डो चारों यूरोपीय चैंपियनशिप में स्कोर करने में कामयाब रहे हैं और संयोग से ये एक रिकार्ड है ।
उन्होंने कहा कि यूरो 2004 में दो गोल किए, एक गोल यूरो 2008 में, और यूरो 2012 में तीन दागे , जिसमें वो संयुक्त रूप से टॉप स्कोरर और यूरो 2016 में भी इनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा इनके प्रदर्शन के बल पर टीम ने चैम्पियनशिप जीती थी। यह भी रोनाल्डो का एक येसा रिकॉर्ड जिसको तोड़ पाना आसान नहीं है। शायद रेनाटो संचेस अपने इस देशवासी खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ सकें क्योंकि अभी वो टीनएजर हैं जो टीम में हैं।