जोस मोरिन्हो इस साल मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर बनने में कामयाब रहे हैं। हालांकि ऐसा करने कि इच्छा उनकी काफी समय से रही है। खासकर की तब जब मैन्यू के करता-धरता सर एलेक्स फर्ग्यूसन ने क्लब को अलविदा कहा था। एक स्पैनिश रिपोर्टर के मुताबिक जोस मोरिन्हो सर एलेक्स के उत्तराधिकारी बनने की दौड़ में खुद को शामिल करने के काफी इच्छुक थे। वो इसलिए, क्योंकि उनकी सर एलेक्स के साथ अच्छी दोस्ती थी और साथ ही वो मैन्यू के एजेंट के भी करीबी थे। लेकिन ओल्ड ट्रेफोर्ड की किस्मत में कुछ और ही था। क्लब को लगता था जोस का मैनेजमेंट कलह पैदा करने वाला है इसलिए उन्होंने मोरिन्हो के बदले ’डेविड मोयस’ को चुन लिया। उसी स्पैनिश रिपोर्टर ने अपनी किताब में उल्लेख करते हुए कहा है कि मोयस के मैनेजर बनने पर मोरिन्हो ने कहा था कि उन्होंने (मोयस ने) अभी तक कोई खिताब नहीं जीता है।