ISL के अगले सीजन में 5 नए बदलाव दिखेंगे

नई प्रतिद्वंदिता देखने मिल सकती है।
2

आईएसएल के तीन साल होने के बाद भी अब तक इसमें कोई प्रतिद्वंदि आकार नहीं ले पाए हैं। हालांकि आईसीएल-2 में प्रतिद्वंदिता जिको एफसी गोवा और मार्को माटेरेजी चेन्नईयन एफसी के बीच देखने को मिली थी, लेकिन अब उनके बीच सब खत्म सा लगता है। क्योंकि दोनों के प्रबंधक उनके साथ नहीं है और क्लब उथल-पुथल के दौर से गुजर रहे हैं। लेकिन बेंगलुरू एफसी के शामिल होने से, केरल ब्लास्टर्स और चेन्नईयन के बीच चल रहे दक्षिण भारतीय प्रभुत्तव और टकराव को एक नया प्रतिद्वंदी मिलने से कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। साथ ही महाराष्ट्र में अपने वर्चस्व के लिए मुबंई सिटी और पुणे के बीच कड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। लीग में नए क्लबों के शामिल होने से आईसीएल के मुकाबलों में नया बदलाव आने की उम्मीद है।