ISL के अगले सीजन में 5 नए बदलाव दिखेंगे

कम विदेशी खिलाड़ी होंगे, मार्की खिलाड़ी को खत्म किया गया
less forighn

आईएसएल के एक नए नियम के मुताबिक विभिन्न क्लबों में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों की संख्या के नियम में परिवर्तन किया गया है। अगले सत्र में छह विदेशी खिलाड़ियों की जगह प्रत्येक क्लब अब अपने ग्यारह में केबल पांच विदेशी खिलाड़ियों को रख सकते हैं। इस बदलाव से भारतीय खिलाड़ियों को काफी सहायता मिलेगी जिससे नई प्रतिभाएं सामने आएंगी। इसके अलावा, मार्की खिलाड़ी अधिग्रहण को अब वैकल्पिक बनाया गया है। फिर भी क्लब चाहें तो अभी भी एक मार्की प्लेयर को रख सकते हैं, लेकिन आईएसएल में उनकी मजदूरी वेतन कैप का हिस्सा नहीं होगी।

App download animated image Get the free App now