ISL के अगले सीजन में 5 नए बदलाव दिखेंगे

एशियन फुटबॉल कॉन्फेडरेशन कप में मिलेगी जगह
4444

आईएसएल के अगले सीजन को एशियन फुटबॉल कॉन्फेडरेशन कप (एएफसी) में जगह मिल सकती है। ऐंसा होने पर भारतीय लीग को ज्यादा आर्थिक मदद और पैसा मिलेगा जिससे खेल में सुविधाओं को बढाया जा सकेगा। आईएसएल क्लब एएफसी में स्ठान पाने के लिए लड़ रहे हैं। क्योंकि कोई भी क्लब चाहे कितना ही बड़ा हो या छोटा उसके लिए, एक महाद्वीपीय प्रतियोगिता में स्थान पाना हमेशा ही प्रतिष्ठा का विषय होता है। सभी जानते हैं कि आईएसएल क्लब अपने समकक्ष आई-लीग क्लबों की तुलना में ज्यादा सक्षम है। आईएसएल कलबों के एएफसी प्रतियोगिताओं में खेलने का फायदा भारत को भविष्य में एएफसी सदस्य संघ की रैंकिग में मिलेगा। क्योंकि वर्तमान में भारत एएफसी एमए रैंकिंग में 15 वे स्थान पर है। भारतीय क्लबों के एएफसी में खेलने से भारत की रैंकिंग में इजाफा होगा। लेखक: अभिजीत भराली अनुवादक: आशुतोष शर्मा

App download animated image Get the free App now