स्पेन के दो दिग्गज खिलाड़ी, 'इकर कासिलास' और 'जैवी', विश्व फुटबॉल के चमकते सितारों में शुमार हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने क्लब से जुड़े रहकर अहम योगदान दिए। जहां कासिलास शुरू से मैड्रिड के साथ रहते हुए कई खिताब टीम के नाम कर, खुद दुनिया के शीर्ष गोलकीपर बने। वहीं बार्सिलोना को पूरी जिंदगी देने वाले जैवी ने टीम को तमाम ऊंचाइयों पर पहुंचाया। ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों का एक ही समय अपने क्लब्स को अलविदा कहना दुनियाभर के फैंस के लिए काफी भावनात्मक पल था। दोनों ने मिलकर लगभग 1500 मैचों में अपने क्लब्स का प्रतिनिधित्व किया। स्पेन की राष्ट्रीय टीम के स्तंभ कहे जाने वाले इन खिलाड़ियों ने स्पेन को एक वर्ल्ड कप और दो यूरो कप खिताब जितवाए। साथ ही चैंपियंस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने का कीर्तिमान भी दोनों ही खिलाड़ी बना चुके हैं। लेकिन क्लब फुटबॉल को अलविदा कहना, कासिलास और जैवी दोनों के लिए काफी मुश्किल रहा और ये बात उनकी आखिरी स्पीच में नम आंखें, साफ बयां कर रहीं थीं। हालांकि दोनों ने अलग-अलग परिस्तिथियों में रहते क्लब्स को छोड़ा। जहां जैवी बार्का को छोड़ते वक्त अपने शानदार फॉर्म में थे, वहीं कासिलास के ढलते गेम के चलते उन्हें मैड्रिड के मैनेजर ने खुद जाने के लिए कहा।