ये हैं फुटबॉल इतिहास के पांच सबसे भावनात्मक लम्हे

#3 ...जब एरिक एबिडाल ने उठाई चैंपियंस ट्रॉफी

Barcelona's French defender Eric Abidal

बार्सिलोना के शानदार एरिक एबिडाल के फुटबॉल करियर की कहानी किसी भी फुटबॉलर के लिए एक बड़ी मिसाल है। 2011 में ये फ्रैंच खिलाड़ी, कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से ग्रस्त हो गया। इसके चलते एबिडाल को बेहद ही खतरनाक सर्जरी के लिए जाना पड़ा। ये वो समय था जब फुटबॉल जगत के सभी लोगों ने उनके ठीक होने की प्रार्थनाएं की थीं। यहां तक कि सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीम रियाल मैड्रिड ने भी उनकी सलामती की दुआ अपने शर्ट में एबिडाल के नाम लिखे एक संदेश के रूप में मांगी। हैरानी की बात थी कि सर्जरी के महज़ दो महीने बाद ही एबिडाल फुटबॉल ग्राउंड पर मौजूद थे। ग्राउंड में लौटते ही उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में बार्सिलोना को 3-1 से शानदार जीत दलाई और चैंपियंस लीग का खिताब जीता। एबिडाल का खेल के प्रति ये जज़्बा और बहादुरी और क्लब के लिए इस शिद्दत को देखते हुए उन्हें ‘कैप्टन बैंड’ दिया गया और खिताबी ट्रॉफी भी उन्होंने ही उठाई।

youtube-cover