#1 टीटो विलानोवा का कैंसर के खिलाफ हार जाना
टीटो विलानोवा, एक सीजन के लिए बार्सिलोना के मैनेजर रहे। यूं तो ये सीजन, क्लब के लिए काफी अच्छा रहा लेकिन टीटो की कैंसर की बीमारी से पीड़ित होना बेहद दुखद रहा। बतौर मैनेजर, बार्सिलोना के साथ टीटो का शुरुआती समय काफी शानदार रहा। उस सीजन में वो टीम को खिताब जिताने में कामयाब भी रहे। लेकिन सीजन के बीच में ही उन्हें कैंसर हो गया। उनकी गैर मौजूदगी में Jordi Roura ने क्लब की कमान संभाली। 2013 में टीटो बार्सा के साथ फिर जुड़े। लेकिन उन्हें टीम के मैनेजर की पोजिशन से रिजाइन करना पड़ा क्योंकि उन्हें फिर से थेरेपी के लिए बुलाया गया। ये वक्त टीटो के लिए काफी दुखदायी था। फिर एक दिन अचानक सबको हैरान करने वाली खबर आई और 25 अप्रेल 2014 को उनकी मृत्यु हो गई। इस खबर ने बार्सिलोना समेत पूरे फुटबॉल जगत को सकते में डाल दिया था।