फीफा वर्ल्ड कप 2018 का रोमांच दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। सभी टीमें अपना-अपना पूरा जोर लगा रही हैं। अभी तक बेल्जियम, इंग्लैंड और मेजबान रुस जैसी टीमों ने जीत हासिल की है। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन जर्मनी को अपने पहले ही मैच में मेक्सिको से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा ब्राजील और अर्जेंटीना जैसी दिग्गज टीमें भी अपना पहला मैच नहीं जीत पाई। स्पेन को पुर्तगाल से ड्रॉ खेलना पड़ा। यही वजह है कि अब किसी भी टीम को फेवरिट नहीं माना जा रहा है। लेकिन इस विश्व कप के लिए इस विश्व कप के लिए 5 बड़ी भविष्यवाणियां हैं जो सच भी हो सकती हैं। पहली भविष्यवाणी है कि इजिप्ट के स्टार फुटबॉलर इस विश्व कप में अपना उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाएंगे। चैंपियंस लीग के फाइनल में वो चोटिल भी हो गए थे, हालांकि अब वो पूरी तरह फिट हैं। इसके अलावा क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी में से कोई भी गोल्डन बूट नहीं जीत पाएगा। हालांकि रोनाल्डो अपने पहले मैच में 3 गोल कर चुके हैं। इसके अलावा जर्मनी के मैनेजर के तौर पर योहाकिम लो का ये आखिरी विश्व कप होगा। इसके अलावा सबसे बड़ी भविष्य वाणी है कि इस बार का विश्व कप कौन जीतेगा। ये बताना थोड़ा मुश्किल है लेकिन टीम संतुलन को देखते हुए ब्राजील इस बार का विश्व कप जीत सकती है।
https://www.youtube.com/SportskeedaHindiOfficial