कोलकाता की टीम की सबसे खास बात है कि टीम ने इस पूरे सीजन में दबाव में बेहतर प्रदर्शन किया है। जिसका फायदा उन्हें पूरे सीजन में मिला है। नाकआउट स्टेज में इसका फायदा कोलकाता को खूब हुआ है। लेकिन टीम ने इस बार वास्तव में गोल कम खाकर फाइनल में जगह बनाई। अतिरिक्त समय में सेरेनो चोटिल भी हो गये थे। लेकिन कोलकाता ने मैच को पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा दिया था। हमे पहले पेनल्टी शूटआउट को मिस कर गये थे। लेकिन बाद में चारों पेनाल्टी गोल में तब्दील हो गये। इस तरह एटलेटिको ने खुद को इस सीजन में साबित किया कि वह खिताबी जीत के हकदार थे।
Edited by Staff Editor