बेंगलुरु के फैंस भी एक बड़ी बजह हैं कि टीम इतना अच्छा प्रदर्शन कर रही है ,और ये फैंस ही हैं जो बार-बार खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार कर और बेहतर करने को मजबूर करते हैं। इनके होम ग्राउंड कंटीरवा स्टेडियम की क्षमता 24,000 दर्शकों की है और सेमीफाइनल के दौरान खचाखच भरा हुआ था। बेंगलुरु एफसी का फैन बेस 2013 जब ये क्लब बना तभी से अच्छा है , जब भी ये टीम मैदान में होती है दर्शकों में खूब जोश-ओ-खरोस देखने को मिलता है वे अपनी टीम और फेवरेट खिलाड़ियों के लिए जमकर चेयर करते हैं नारे लगाते हैं बैनर पोस्टर लेकर आते हैं। उम्मीद यही है कि बेंगलुरु के लिए फैस ऐसे ही चयर करते रहेंगे , खिलाड़ियों का हौसला और मनोबल बढ़ाते रहेंगे और बेंगलूरु अपने फैन बेस के बल पर आई लीग की तरह एएफसी कप का फाइनल भी जीत कर दिखाएगी।