चेल्सी के नए मैनेजर एंटोनियो कोंटे का इस सीजन में क्लब से जुड़ना उसके फॉर्म की वापसी का सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है। इस इटैलियन कोच ने चेल्सी को उसकी ताकत का ऐहसास करवाया और टीम को अब लगातार जीत दिलवा रहे हैं। उनकी विभिन्न रणनीतियों में सबसे सफल माना जा रहा 3-4-3 फॉर्मेशन का प्रयोग। इसके चलते टीम के सभी खिलाड़ी अपनी क्षमता और कौशलता के साथ शानदार नतीजे दे रहे हैं। हालांकि किसी टीम से जुड़कर उसमें नई ऊर्जी भरना कोंटे के लिए कोई नई बात नहीं है। उनका करियर इसी काम के लिए मशहूर है। इटली के सबसे ताकतवर क्लब ‘जुवेंटस’ को सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचाने का श्रेय भी एंटोनियो को ही जाता है। उन्होंने इस क्लब का लगभग पूरी तरह से नव निर्माण किया और इटली में टॉप पर पहुंचा दिया। इसके अलावा वो पिछले साल इटली की नेशनल टीम से भी जुड़े। जो टीम पिछले कुछ सालों से बेहद कमजोर मानी जा रही थी, उसे यूरो 2016 में नई ऊर्जा दी कोंटे ने। इटली ने इस बड़े टूर्नामेंट में स्पेन और बेल्जियम जैसी टीमों को हराकर क्वॉर्टरफाइनल में जर्मनी के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट खेला। यही कारण हैं कि मौजूदा समय में उन्हें इस लीग का सबसे शानदार मैनेजर कहा जा रहा है।