दुनिया के सबसे चर्चित फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने करियर में खेल की कई ऊंचाईयों को छुआ है, और अभी भी ऐसा लगातार कर रहे हैं। रोनाल्डो ने अपना करियर 18 साल की उम्र में 'स्पोर्टिंग लिस्बन यूथ एकेडमी' से शुरू किया। इसी एकेडमी के मैच के दौरान 'सर एलेक्स फर्ग्यूसन' की रोनाल्डो पर नजर पड़ी, जब रोनाल्डो की अकादमी ने यूनाइटेड को 3-1 से हराया था। उस वक्त के बाद से ही पुर्तगाल के इस खिलाड़ी ने रियाल मैड्रिड और मैनचेस्टर यूनाइटेच, दोनों के लिए कई खिताब जीते। रोनाल्डो जिस क्लब के साथ खेले, उसे खिताब जितवाया और साथ ही कई व्यतिगत सम्मान भी हासिल किए। फुटबॉल का सबसे बड़ा सम्मान, बैलन डी ऑर तीन बार उनके नाम रहा है। रोनाल्डो ने बीते लगभग एक दशक में हर रिकॉर्ड पर अपना नाम दर्ज करवाया है। रियाल मैड्रिड को तमाम ऊचाइयों पर ले जा चुके रोनाल्डो ने अब इस क्लब के साथ 5 और साल का करार किया है। इसी के साथ उन्होंने क्लब का सबसे बड़ा नाम बनने की भी तैयारी कर ली है। तो, आइए आपको बताते हैं उन पांच रिकॉर्ड्स के बारे में जिन्हें रियाल मैड्रिड में रहते तोड़ना चाहेंगे रोनाल्डो :
#1 Telmo Zarra द्वारा जीते गए कई La Liga टॉप स्कोरर अवॉर्ड ला लीगा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार 'टॉप स्कोरर' बनने का रिकॉर्ड 'बिलबाओ' क्लब के दिग्गज खिलाड़ी टेल्मो जार्रा के नाम है। वो 1944-55 के बीच छह बार लीग के टॉप स्कोरर रहे। वहीं 2011 से लेकर 2015 तक रोनाल्डो तीन बार ये टाइटल अपने नाम कर चुके हैं। अब पांच और सालों के लिए रियाल के साथ खेलने वाले रोनाल्डो की नजर इस रिकॉर्ड पर होगी। अगर विश्व के दूसरे सबसे बड़े फुटबॉलर लियोनेल मेसी की बोत करें तो, उनके नाम भी 3 बार ये खिताब रहा है।