रियाल मैड्रिड के साथ अगले 5 सालों में इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी रोनाल्डो की नजर

telmo

दुनिया के सबसे चर्चित फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने करियर में खेल की कई ऊंचाईयों को छुआ है, और अभी भी ऐसा लगातार कर रहे हैं। रोनाल्डो ने अपना करियर 18 साल की उम्र में 'स्पोर्टिंग लिस्बन यूथ एकेडमी' से शुरू किया। इसी एकेडमी के मैच के दौरान 'सर एलेक्स फर्ग्यूसन' की रोनाल्डो पर नजर पड़ी, जब रोनाल्डो की अकादमी ने यूनाइटेड को 3-1 से हराया था। उस वक्त के बाद से ही पुर्तगाल के इस खिलाड़ी ने रियाल मैड्रिड और मैनचेस्टर यूनाइटेच, दोनों के लिए कई खिताब जीते। रोनाल्डो जिस क्लब के साथ खेले, उसे खिताब जितवाया और साथ ही कई व्यतिगत सम्मान भी हासिल किए। फुटबॉल का सबसे बड़ा सम्मान, बैलन डी ऑर तीन बार उनके नाम रहा है। रोनाल्डो ने बीते लगभग एक दशक में हर रिकॉर्ड पर अपना नाम दर्ज करवाया है। रियाल मैड्रिड को तमाम ऊचाइयों पर ले जा चुके रोनाल्डो ने अब इस क्लब के साथ 5 और साल का करार किया है। इसी के साथ उन्होंने क्लब का सबसे बड़ा नाम बनने की भी तैयारी कर ली है। तो, आइए आपको बताते हैं उन पांच रिकॉर्ड्स के बारे में जिन्हें रियाल मैड्रिड में रहते तोड़ना चाहेंगे रोनाल्डो :


#1 Telmo Zarra द्वारा जीते गए कई La Liga टॉप स्कोरर अवॉर्ड

ला लीगा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार 'टॉप स्कोरर' बनने का रिकॉर्ड 'बिलबाओ' क्लब के दिग्गज खिलाड़ी टेल्मो जार्रा के नाम है। वो 1944-55 के बीच छह बार लीग के टॉप स्कोरर रहे। वहीं 2011 से लेकर 2015 तक रोनाल्डो तीन बार ये टाइटल अपने नाम कर चुके हैं। अब पांच और सालों के लिए रियाल के साथ खेलने वाले रोनाल्डो की नजर इस रिकॉर्ड पर होगी। अगर विश्व के दूसरे सबसे बड़े फुटबॉलर लियोनेल मेसी की बोत करें तो, उनके नाम भी 3 बार ये खिताब रहा है। #2 Rudd Van Nistelrooy के लगातार गोल स्कोर करने का रिकॉर्ड

rud

PSV क्लब से मैनचेस्टर यूनाइटेड में आने के बाद वैन निस्टेलरूय दुनिया के सबसे घातक स्ट्राइकर बने। उन्होंने 2002-03 सीजन में मैन्यू के लिए लगातार 9 चैंपियंस लीग मैचों में गोल दागे। इसके बाद वो रियाल मैड्रिड से जुड़ गए। वहीं, रोनाल्डो UEFA चैंमपियंस लीग में पांच बार लगातार टॉप स्कोरर रह चुके हैं। ऐसे में वैन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए वो पूरे तरह तैयार होंगे। #3 ‘Raul’ द्वारा एक के बाद एक चैंपियंस लीग में गोल मारने का रिकॉर्ड

raul

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रियाल मैड्रिड के हरफनमौला खिलाड़ी ‘Raul’ के एक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है। रोनाल्डो ने क्लब के लिए अभी तक सबसे ज्यादा 365 गोल करने का कीर्तिमान बनाया है। इसके आलावा उन्होंने इसी खिलाड़ी के चैंपियंस लीग में बनाए गए ‘goal haul’ के रिकॉर्ड को भी ब्रेक किया है। रोनाल्डो के नाम इस समय सबसे ज्यादा 96 ‘goal haul’ हैं। लेकिन पुर्तगाल के इस सितारे की नजर Raul के एक और रिकॉर्ड पर रहेगी, जो है कई चैंपियंस लीग सीजन में लगातार गोल करने का रिकॉर्ड। रियाल मैड्रिड के पूर्व खिलाड़ी ने ऐसा 14 सीजन में किया है, जबकि रोनाल्डो लगातार 11 सीजन में स्कोर करने में कामयाब रहे हैं। आने वाले पांच सालों में अगर रोनाल्डो ऐसे ही खेलते हैं तो ये कीर्तिमान भी हासिल कर लेंगे। #4 यूरोपियन लीग के एक ही सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड

european

ये कीर्तिमान हासिल करने वाला खिलाड़ी है कोलंबिया का स्टार फुटबॉलर ‘Radamel Falcao’। हालांकि एटलेटिको मैड्रिड के लिए शानदार खेल दिखा चुका ये स्ट्राइकर अपनी चोट के चलते मैनचेस्टर यूनाइटेड और चेस्सी जैसे क्लब्स के लिए कुछ खास नहीं कर पाया। Falcao ने 2010-11 के यूरोपा सीजन में 18 गोल करके सबको हैरान कर दिया था। इसमें से एक गोल उन्होंने क्वॉलिफाइंग मैच में किया, लेकिन 17 गोल मुख्य मैचों में ही किए। रोनाल्डो के लिए गोल के मामले में अभी तक का सबसे अच्छा सीजन 2013-14 रहा है। इस UEFA चैंपियंस लीग सीजन में उन्होंने ग्यारह मैच खेले और 17 गोल मारे। अपने गेम के शिखर पर कायम रोनाल्डो की नजर 18 गोल के रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगी। #5 La Liga के एक ही सीजन में, मेसी के सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड

mesi

ला लीगा सीजन में सबसे अधिक गोल मारने का रिकॉर्ड अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी के नाम है। उन्होंने अपने बेहतरीन 2011-12 सीजन में जबरदस्त 50 गोल करने का कीर्तिमान बनाया था। वहीं रोनाल्डो इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब आ चुके हैं, जब 2014-15 में उन्होंने कुल 48 गोल किए थे। कहा जाता हा कि, इस सीजन में तीन मैच नहीं खेल पाना, एक कारण था कि वो रिकॉर्ड तक नहीं पहुंच सके। समय के साथ उम्र बढ़ने के कारण हो सकता है अब ये कारनामा करना रोनाल्डो के लिए काफी मुश्किल हो, लेकिन नामुमकिन बिलकुल नहीं। पांच साल की इस नई डील के साथ ही वो अपनी दमदार स्किल्स, बेहतरीन कला और दृढ़ता के चलते इस रिकॉर्ड को अपने नाम करना चाहेंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications