#4 यूरोपियन लीग के एक ही सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड
ये कीर्तिमान हासिल करने वाला खिलाड़ी है कोलंबिया का स्टार फुटबॉलर ‘Radamel Falcao’। हालांकि एटलेटिको मैड्रिड के लिए शानदार खेल दिखा चुका ये स्ट्राइकर अपनी चोट के चलते मैनचेस्टर यूनाइटेड और चेस्सी जैसे क्लब्स के लिए कुछ खास नहीं कर पाया। Falcao ने 2010-11 के यूरोपा सीजन में 18 गोल करके सबको हैरान कर दिया था। इसमें से एक गोल उन्होंने क्वॉलिफाइंग मैच में किया, लेकिन 17 गोल मुख्य मैचों में ही किए। रोनाल्डो के लिए गोल के मामले में अभी तक का सबसे अच्छा सीजन 2013-14 रहा है। इस UEFA चैंपियंस लीग सीजन में उन्होंने ग्यारह मैच खेले और 17 गोल मारे। अपने गेम के शिखर पर कायम रोनाल्डो की नजर 18 गोल के रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगी।
Edited by Staff Editor