#5 La Liga के एक ही सीजन में, मेसी के सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड
ला लीगा सीजन में सबसे अधिक गोल मारने का रिकॉर्ड अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी के नाम है। उन्होंने अपने बेहतरीन 2011-12 सीजन में जबरदस्त 50 गोल करने का कीर्तिमान बनाया था। वहीं रोनाल्डो इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब आ चुके हैं, जब 2014-15 में उन्होंने कुल 48 गोल किए थे। कहा जाता हा कि, इस सीजन में तीन मैच नहीं खेल पाना, एक कारण था कि वो रिकॉर्ड तक नहीं पहुंच सके। समय के साथ उम्र बढ़ने के कारण हो सकता है अब ये कारनामा करना रोनाल्डो के लिए काफी मुश्किल हो, लेकिन नामुमकिन बिलकुल नहीं। पांच साल की इस नई डील के साथ ही वो अपनी दमदार स्किल्स, बेहतरीन कला और दृढ़ता के चलते इस रिकॉर्ड को अपने नाम करना चाहेंगे।
Edited by Staff Editor