5 स्टार फुटबॉलर्स जिन्हें युवा उम्र में झेलना पड़ा था 'रिजेक्शन'

#2 Charlie Austin

Southampton v Everton - Premier League

साउथैम्पटन (Southampton) के मुख्य खिलाड़ी ‘चार्ली ऑस्टिन’ की जिंदगी में भी स्वीकार न किए जाने का दौर आया था। 14 साल के युवा फुटबॉलर चार्ली को ’रीडिंग’ क्लब ने लेने से मना कर दिया था। इसके बाद इंग्लिश फुटबॉल के मुख्य क्लबों में जगह बनाने के लिए उन्हें एड़ी-चोटी को जोर लगाना पड़ा। उस दौरान चार्ली को एक राजगीर के तौर पर भी काम करना पड़ा। लेकिन कुछ वक्त बाद वो अपनी किस्मत आजमाने एक निचले दर्ज के क्लब ‘Poole Town’ से जुड़ गए। यहां उन्होंने अपनी कला का बेजोड़ प्रदर्शन दिखाया और 46 मैचों में 46 गोल मारे। इसी दमदार खेल के चलते कई बड़े क्लब की नजर उन पर पड़ने लगी। वो क्वींस पार्क रेंजर्स में शामिल हुए और प्रीमियर लीग सीजन में उन्होंने 18 गोल करके सबको चौंका दिया। उसके बाद से चार्ली साउथएम्पटन के एक मख्य खिलाड़ी हैं। उन्हें इंग्लैंड की सीनियर टीम के लिए खेलने का बुलावा भी आ चुका है।

Edited by Staff Editor