5 स्टार फुटबॉलर्स जिन्हें युवा उम्र में झेलना पड़ा था 'रिजेक्शन'

#3 Steve Bruce

Steve Bruce and  Bryan Robson of Manchester United

ऐस्टन विला क्लब के मैनेजर स्टीव ब्रूस, क्लब फुटबॉल के जाने माने नाम रहे हैं। वो नाकामयाबी को पीछे छोड़कर हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाले इंसान हैं। एक समय था जब स्कूल फुटबॉल के दिनों में उन्हें एक युवा खिलाड़ी के रूप में ज्यादातर क्लब्स ने ठुकरा दिया था। उन्हें ‘Sheffield Wednesday’, ‘Middlesbrough’ और ‘Burnley’ जैसे क्लबों ने खेलने का मौका तो दिया लेकिन खास पसंद नहीं आने पर ठुकरा दिया। आखिरकार युवा फुटबॉलर स्टीव को ‘गिलिंघम’ ने अपना हुनर दिखाने का मौका दिया। हालांकि किसी को पता नहीं थी कि आगे चलकर उनका करियर कैसा होगा, लेकिन शायद खुद स्टीव को मालूम था। इसलिए उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते हुए तीन प्रीमियर लीग खिताब अपने नाम किए। इतना ही नहीं वो उस दौर में यूरोप के सबसे बेहतरीन सेंटर बैक बने, साथ ही रेड डेविल्स के इतिहास में भी सबसे शानदार खिलाड़ियों में शुमार हुए। मैन्यू को सर ऐलिक्स फर्ग्यूसन के नेतृत्व में एक शानदार क्लब बनाने का श्रेय स्टीव ब्रूस को जाता है। स्टीव आज भी हर उस खिलाड़ी के लिए एक मिसाल हैं जो चुनौतियों से लड़कर आगे बढ़ना चाहता है।