5 स्टार फुटबॉलर्स जिन्हें युवा उम्र में झेलना पड़ा था 'रिजेक्शन'

#4 Roy Keane

Football. 1991 FA Cup Final. Wembley. 18th May, 1991. Tottenham Hotspur 2 v Nottingham Forest 1. Nottingham Forest's Roy Keane protests his innocence.

रॉय कीन आयरलैंड के सबसे प्रभावशाली फुटबॉलरों में से एक कहे जाते हैं। हालांकि उन्हें लेकर आइरिश लोगों में दो तरह की राय है। एक तरफ कई लोग उन्हें देश का सबसे फुटबॉल खिलाड़ी मानते हैं, तो कुछ लोगों का कहना है कि वो एक धोखेबाज़ हैं। खैर लोगों की अपनी-अपनी राय है लेकिन एक फुटबॉलर के रूप में उन्हें कम नहीं माना जा सकता। जब वो ‘Emerald Isle’ छोड़कर इंग्लैंड में खेलने के लिए जा रहे थे तब उनके कोचिंस स्टाफ ने चेल्सी, ब्राइटन जैसे बड़े क्लबों को भावुक चिट्ठियां लिखीं। हालांकि ये भी सच है कि उस दौरान उन्हें कोई आइरिश क्लब साइन करने के लिए आगे नहीं आया। आयरलैंड से आने के बाद उन्होंने नॉटिंघम फॉरेस्ट क्लब को अपने खेल से लुभाया। फिर क्या था, कीन कहीं रुकने वाले नहीं थे। वो यूरोपीय क्लब फुटबॉल की ऊचाइयों पर चढ़ते गए और दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्लबों में से एक ‘मैनचेस्टर यूनाइटेड’ के कप्तान भी बने। साथ ही कीन, यूरोप के सबसे सफल और कमाल के मिडफील्डर माने जाते थे। फिलहाल वो अपने देश की टीम के असिस्टेंट मैनेजर हैं। लेकिन एक छोटी जगह से आकर फुटबॉल के इतने बड़े महाद्वीप में नाम कमाना कोई छोटी बात नहीं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications