मौजूदा समय में अगर सबसे तेज और स्टाइलिश मिडफील्डरों की बात करें तो उसमें एंटोनी ग्रीज़मैन का नांम काफी ऊपर आता है। यूं तो फुटबॉल के खिलाड़ियों को अपने जीवन में काफी रिजेक्शन झेलना पड़ता है, लेकिन एंटोनी की बात करें तो उनके रिजेक्शन का कारण काफी अजीब था। उन्हें क्लब्स ने उनके छोटे कद के कारण समय-समय पर नामंजूर किया। हालांकि उन्होंने इस बात को काफी सकारात्मक ढंग से लिया और दूसरों को दिखने वाली इस कमी को उन्होंने अपनी सबसे बड़ी ताकत बनाया। खेल में बेहद तेज गति और बॉल को खिलाड़ियों के पैरों से चुराने के हुनर के चलते आज वो दुनिया के बेमिसाल मिडफील्डरों में से एक हैं। उन्हें रोनाल्डो और मेस्सी जैसी दिग्गजों के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। बार्सिलोना और ‘Olympique Lyonnais’ जैसे दो बड़े क्लबों ने एंटोनी को उनके छोटे कद के कारण शामिल नहीं किया। वो स्पैनिश क्लब ‘Real Sociedad’ द्वारा शामिल किए गए और उसके लिए 200 मैच खेले। फिर Los Cholconeros ने उनके शानदार टैलेंट को देखते हुए उन्हें 30 मिलियन (करीब 3 करोड़) में साइन किया। तब से लेकर अब तक वो क्लब के लिए UEFA चैंपियंस लीग और ला लिगा जैसे टूर्नामेंटों में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं।