फुटबॉल जगत के 9 खिलाड़ी, जो म्यूजिक की दुनिया में भी हुए हिट

#4 Rudd Gullit
ruud-gullit-1475145559-800

नीदरलैंड के रूड गुलिट इतिहास के सबसे शानदार हरफनमौला फुटबॉलरों में गिने जाते हैं। अपने लुक और खेल की शानदार तकनीक के कारण वो यूरोप में 80 के दशक के एक बड़े आइकन रहे। इसके अलावा उन्होंने इटली के सबसे बेहतरीन फुटबॉल क्लब ‘मिलान’ का नेत्रित्व भी किया। फुटबॉल के साथ ही गुलिट की संगीत में भी काफी रुचि थी। 1984 में Feyenoord Rotterdam के साथ ‘Not the Dancing Kind’ नाम का उनका एक गाना रिलीज हुआ जो कैरेबियाई लोगों के बीच काफी मशहूर हुआ। इसके बाद 1988 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के रंगभेद को दर्शाता एक गाना रिलीज किया जो उस वक्त का तीसरा सबसे बड़ा हिट रहा। इस गाने को उन्होंने Revelation Time बैंड के साथ परफॉर्म भी किया। हालांकि उनके नाम और कोई इतना बड़ा हिट गाना नहीं रहा, लेकिन इस एक बेमिसाल गाने ने उनको संगीत के क्षेत्र में काफी प्रसिद्धी दी।

youtube-cover
App download animated image Get the free App now