मैनचेस्टर यूनाइटेड में शामिल हुए ज्लाटन इब्राहिमोविक ने अपने देश स्वीडन के राष्ट्र गान का ‘Du Gamla Du Fria..’ बोल के साथ, एक वर्जन रिकॉर्ड किया। इब्राहिमोविक के इस वर्जन को यूट्यूब पर करीब 30 लाख लोगों ने देखा, जिसके चलते ये वायरल हो गया। दरअसल उन्होंने ये गान स्वीडन की कार निर्माता कंपनी ‘Volvo’ के एक विज्ञापन के लिए रिकॉर्ड किया था। इस विज्ञापन का नाम है ‘Made in Sweden’। ज्लाटन को उम्मीद है कि अब ज्यादातर मौकों पर, उनके राष्ट्र गान वाला वर्जन प्रयोग किया जाने लगेगा। ये गीत उनकी सिंगिंग प्रतिभा का एक नमूना है। ज्लाटन की आवाज में काफी बेस और गहराई है और इस क्वॉलिटी को वो गाने के दौरान बखूबी इस्तेमाल भी करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वो अपने फैंस को आने वाले समय में, अपनी आवाज के जादू से सरप्राइज करते रहेंगे।