फुटबॉल खेल के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पेले को इस सूचि में न रखा जाए, ऐसा नहीं हो सकता। पेले की संगीत और गायन प्रतिभा के बारे में दुनियाभर के लोग जानते हैं। उन्होंने अपना संगीत का सफर 2006 में शुरू किया। तब उन्होंने 12गानों का एक पूरा एल्बम ‘Pele Ginga’ रिलीज किया। इस एल्बम के सभी गाने ओरिजनल कॉम्पोजीशन तो हैं ही, साथ ही इनमें ‘Jazz’ और ‘Samba’ म्यूजिक का जबरदस्त मेल है। दरअसल ये एल्बम पेले के उन तमाम तरह के संगीतों के समझ को दर्शाता है, जो उन्होंने उस वक्त तक, अपनी 65 साल की जिंदगी में अनुभव किया था। हाल ही में उन्होंने 2016 के रियो ओलंपिक का जश्न मनाने को लेकर ‘Esperanca’ नाम का एक गीत तैयार किया, जिसका मतलब है ‘उम्मीद’। उनके सभी गीतों की खासियत ये है कि ये सारे खुद पेले के ही तैयार किए हुए हैं, जिसमें बस प्रोडक्शन को लेकर उन्होंने किसी की मदद ली है। इन गीतों से साफ समझ आता है कि विश्व फुटबॉल के इस नायक ने अपने अंदर की संगीत की प्रतिभा को सामने रखने की कोशिश की है।