एसी मिलान क्लब के फॉरवर्ड ज्लाटन इब्राहिमोविच कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। सीरी ए क्लब ने गुरुवार को बयान दिया कि 38 साल के ज्लाटन इब्राहिमोविच कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। एसी मिलान ने कहा कि स्वीडन के ज्लाटन इब्राहिमोविच अब यूरोपा लीग में बोडो के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे। बयान में कहा गया, 'संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों के सूचना दे दी गई है कि ज्लाटन इब्राहिमोविच अपने घर में क्वारंटीन है। टीम के अन्य सभी सदस्य व स्टाफ कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव पाए गए हैं।'
वैसे, ज्लाटन इब्राहिमोविच ने भी अपने कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दी है। अपने एटीट्यूड के लिए फैंस के बीच प्रचलित ज्लाटन इब्राहिमोविच ने ट्वीट किया, 'मैं कल कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव आया था, लेकिन आज पॉजिटिव आया हूं। अब तक किसी प्रकार के कोई संक्रमण नहीं है। कोविड में मुझे चुनौती देने का साहस आया। खराब आईडिया।'
वहीं बुधवार को एसी मिलान के ब्राजीली डिफेंडर लियो डुआर्टे भी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। ज्लाटन इब्राहिमोविच अब 17 अक्टूबर को इंटर मिलान के खिलाफ मुकाबला खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
इब्राहिमोविच ने एसी मिलान के साथ पिछले महीने एक साल का करार बढ़ाया है, जिसके चलते वह 2020-21 अभियान के समय क्लब से जुड़े रहेंगे। स्वीडन के स्ट्राइकर ज्लाटन इब्राहिमोविच ने आखिरी मुकाबला बोलोग्ना के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने दो गोल दागकर टीम को 2-0 की जीत दिलाई थी। 38 साल के ज्लाटन इब्राहिमोविच ने मैच के 35वें मिनट में बेहतरीन हेडर के सहारे गेंद को जाली के अंदर भेदा था और फिर पेनल्टी पर गोल करके अपना दूसरा गोल किया था। एसी मिलान की टीम सभी स्पर्धाओं में अब तक 15 मुकाबले से अजेय है और इस बार वह चैंपियंस लीग का स्थान पक्का करने के करीब है।
ज्लाटन इब्राहिमोवच का धाकड़ बयान
ज्लाटन इब्राहिमोविच ने जनवरी में मिलान के साथ अपना दूसरा कार्यकाल शुरू किया। उन्होंने 22 मैचों में 14 गोल दागे हैं। बोलोग्ना पर जीत दर्ज करने के बाद ज्लाटन इब्राहिमोविच ने कहा था, 'अगर मैं 20 साल का होता तो दो गोल और जमाता। मैं नहीं चाहता कि लोग मेरी उम्र के बारे में बात करे। मैं जैसे सबके साथ बर्ताव किया जाता है, वैसा ही अपने साथ चाहता हूं। यह मायने नहीं रखता कि मैं 38 साल का हो गया हूं। मैं वैसा ही बर्ताव चाहता हूं, जैसा 20 साल के युवा को मिलता है और वैसा ही काम करना चाहता हूं।'
वहीं बोलोग्ना के कोच ने कहा था, 'उनके पास ज्लाटन इब्राहिमोविच था, हमारे पास नहीं। जो भी वो रचते हैं, वो ज्लाटन इब्राहिमोविच के पास से आता था। इसके अलावा यह बराबरी का मुकाबला था।'