इटालियन फुटबॉल क्लब एसी रोमा ने पहली बार आयोजित हो रही UEFA यूरोपा कॉन्फ्रेंस लीग का खिताब जीत लिया है। फाइनल में रोमा ने अल्बानिया की राजधानी तिराना में खेले गए फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड के क्लब फेयेनूर्ड को 1-0 से हराकर ये कारनामा किया है। 2021-22 इस लीग का पहला सीजन था और ऐसे में इसका पहला विजेता बनना रोमा के लिए काफी खास है। रोमा के मैनेजर और क्लब फुटबॉल इतिहास के सफलतम मैनेजर में गिने जाने वाले होजे मोरिन्हो जीत के बाद बेहद भावुक हो गए।
मैच का इकलौता गोल रोमा के लिए मिडफील्डर निकोलो जानियोलो ने 32वें मिनट में किया। रोमा के लिए ये खिताब ऐतिहासिक है क्योंकि साल 1972 के बाद टीम ने पहली बार कोई यूरोपीय खिताब जीता है। आखिरी बार 1972 में रोमा ने ऐंग्लो-इटालियन कप जीता था। UEFA यूरोपा कॉन्फ्रेंस लीग यूरोपीय क्लब फुटबॉल कॉम्पिटिशन में चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग के बाद तीसरे टियर की प्रतियोगिता है जिसमें यूरोपीय देशों में होने वाली अलग-अलग देशों की राष्ट्रीय फुटबॉल लीग से टीमें भाग लेती हैं।
मोरिन्हो ने रचा इतिहास
मोरिन्हो यूरोपीय क्लब इतिहास के पहले मैनेजर हैं जिन्होंने यूरोपीय क्लब फुटबॉल के मौजूदा सभी खिताब टीम को जितवाए हों। 2003-04 सीजन में पुर्तगाल के पोर्टो क्लब ने जब चैंपियंस लीग जीती तो मोरिन्हो उसके मैनेजर थेऔर साथ ही इंटर मिलान को बतौर मैनेजर मोरिन्हो ने 2009-10 में चैंपियंस लीग जितवाई थी। चेल्सी ने मोरिन्हो के मैनेजर रहते 2004-05, 2005-06 और 2014-15 में प्रीमियर लीग जीती और 2006-07 में एफए कप भी जीता। मैनचेस्टर यूनाईटेड ने 2016-17 में मोरिन्हो की देखरेख में UEFA यूरोपा लीग जीती। जबकि इसी सीजन यूनाईटेड ने EFL कप यानी कराबाओ कप अपने नाम किया। जीत के बाद मोरिन्हो बेहद भावुक हो गए और उन्होंने ये भी कन्फर्म कर दिया कि वो फिलहाल इस क्लब के साथ ही रहेंगे।