आईएसएल के पिछले संस्करण में अनस ने 14 मुकाबले खेले थे औ एक गोल दागा था। अनस ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा, "मैं काफी खुश हूं और अपने कौशल को दर्शाने के लिए मिले मौके के लिए प्रशंसकों के सामने क्लब का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं आशा कर रहा हूं कि आईएसएल के तीसरे संस्करण में जीत के साथ प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करने का अवसर मिलेगा।" संजीबन ने पिछले संस्करण में खेले गए तीन मुकाबलों में एक भी गोल नहीं दागा। उन्होंने कहा, "डायनामोज क्लब में वापस आकर काफी खुश हूं। आशा है कि इस सत्र में ज्यादा मुकाबले खेलूंगा और जितने हो सके उतने अधिक गोल करने की कोशिश करूंगा। मैं फिट हूं और तीसरे सत्र के लिए तैयार भी।" --आईएएनएस
Edited by Staff Editor