एटीके एफसी ने इंडियन सुपर लीग 2019-20 का खिताब अपने नाम कर लिया है। एटीके की टीम ने जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नईयन एफसी को 3-1 से हराया और रिकॉर्ड तीसरी बार खिताब पर कब्जा किया।
जेवियर हर्नांडेज ने 10वें और एडू ग्रेसिया ने 48वें मिनट में गोल कर एटीके को बढ़त दिला दी। चेन्नईयन एफसी की तरफ से एकमात्र गोल 69वें मिनट में वाल्सकिस ने किया। इसके बाद एक्सट्रा टाइम में हर्नांडेज ने एक और गोल कर एटीके को रिकॉर्ड तीसरी बार खिताब दिला दिया। चेन्नईयन एफसी की टीम ने एटीके के डिफेंस पर अटैक करके दबाव बनाने की कोशिश जरुरी की और फ्री किक के रूप में उन्हें इसका फायदा भी जरुर मिला। लेकिन अरिंदम भट्टाचार्य ने जबरदस्त तरीके से बचाव करते हुए गोल होने से बचा लिया। इस तरह से एटीके की लीड बरकरार रही।
केरला ब्लास्टर्स के बार्थोलोमेव ओगबिचे ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 15 गोल किए। वहीं नॉर्थ ईस्ट यूनाईटेड एफसी के गोलकीपर शुभाशीष रॉय ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 55 बचाव किए। कोरोना वायरस के कारण फाइनल मुकाबला खाली स्टेडियम में खेला गया। इससे पहले चेन्नई और एटीके दोनों ने 2-2 बार इस खिताब को अपने नाम किया था लेकिन अब एटीके ने रिकॉर्ड तीसरी बार आईएसएल के खिताब को अपने नाम कर लिया।