एटीके मोहन बगान ने भारतीय डिफेंडर संदेश झिंगन को अपने साथ जोड़ा

संदेश झिंगन
संदेश झिंगन

मौजूदा इंडियन सुपर लीग चैंपियन एटीके मोहन बगान ने शनिवार को घोषणा की है कि हाई प्रोफाइल डिफेंडर संदेश झिंगन को उन्‍होंने अपने साथ जोड़ा है। 27 साल के अर्जुन अवॉर्डी संदेश झिंगन भारत में सबसे ज्‍यादा ज्‍यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर बनने वाले हैं, लेकिन क्‍लब ने अब तक उनके साथ करार करने की रकम का खुलासा नहीं किया है। संदेश झिंगन के हवाले से क्‍लब ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, 'मैं एटीकेएमबी से जुड़ने पर खुश हूं। मेरी कोच और मालिकों से विस्‍तृत चर्चा हुई और मैं उनके दृष्टिकोण की इज्‍जत करता हूं। मैं बहुत खुश हूं कि इस परिवार का हिस्‍सा बना हूं।'

केरल ब्‍लास्‍टर्स के पूर्व डिफेंडर इस साल यूरोप में खेलने के लिए उत्‍साहित थे, लेकिन महामारी के कारण संदेश झिंगन ने अपनी योजनाओं में बदलाव किया और क्‍लब से जुड़े। संदेश झिंगन एएफसी कप 2021 में क्‍लब के साथ स्‍पर्धा करेंगे। संदेश झिंगन क्‍लब में अपने भारतीय टीम के साथी प्रीतम कोटल और स्‍पेन के तिरि के साथ तिकड़ी बनाएंगे और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर भी उनके पास खुद को साबित करने का मौका रहेगा। प्रमुख कोच एंटोनिया हबास के खाते में प्रतिभावान भारतीय युवा सुमित राठी भी हैं।

संदेश झिंगन नए सीजन को लेकर उत्‍सुक

संदेश झिंगन ने कहा, 'इस टीम में मेरे कई दोस्‍त हैं और मेरा ध्‍यान इससे जुड़ने पर हैं ताकि साथ में काम कर सकें।' संदेश झिंगन चोट के कारण 2019-20 सीजन में खेल नहीं पाए थे। अब यह देखना होगा कि संदेश झिंगन मरिनर्स फैंस की उम्‍मीदों पर खरा उतरेंगे या नहीं। संदेश झिंगन ने कहा, 'और मैं एटीकेएमबी के ईमानदार फैंस से कहना चाहूंगा कि हम भारत में सिर्फ महान टीम नहीं बनेंगे बल्कि पूरे एशिया में परचम फहराएंगे। खुशी के लिए एटीके मोहन बगान से जुड़े।'

संदेश झिंगन गोवा के स्‍क्‍वाड से जुड़ेंगे जहां वो आईएसएल के लिए पहुंचे हैं और क्‍वारंटीन में है। बता दें कि इंडियन सुपर लीग नवंबर के तीसरे सप्‍ताह से शुरू होगी। हेड कोच हबास अपनी टीम में संदेश झिंगन को पाकर खुश हैं। हबास ने कहा, 'संदेश झिंगन टीम में नई ऊर्जा लेकर आएंगे। वह शानदार खिलाड़ी है और हमारी रणनीति में मूल्‍य जोड़ेंगे।' संदेश झिंगन ने 2014 में साल के सर्वश्रेष्‍ठ एआईएफएफ ईमर्जिंग प्‍लेयर का खिताब मिला था। उन्‍होंने 2015 में राष्‍ट्रीय टीम के लिए डेब्‍यू किया।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications