ISL: टेबल टॉपर बनने पर एटीके मोहन बगान की नजर, बेंगलुरू एफसी देना चाहेगी तगड़ा झटका

एटीके मोहन बगान
एटीके मोहन बगान

दो सशक्‍त टीमें एटीके मोहन बगान और बेंगलुरू एफसी के बीच मंगलवार को फटोर्डा के जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडियम में हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन का मुकाबला खेला जाएगा। एटीके मोहन बगान की कोशिश इस मुकाबले को हर हाल में जीतने पर होगी ताकि वह आईएसएल की अंक तालिका में मुंबई सिटी एफसी को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 बन जाए। वहीं पूर्व चैंपियन बेंगलुरू एफसी अपनी लय हासिल कर चुकी है और वह एटीके मोहन बगान को मात देकर तगड़ा झटका देने के इरादे से मैदान संभालेगी।

बेंगलुरू एफसी पिछले चार मैचों से अजेय और पिछले दो मैचों में तो उसने क्‍लीन चिट हासिल की है। अंतरिम कोच नौशाद मूसा के मार्गदर्शन में बेंगलुरू एफसी का प्रदर्शन काफी सुधरा है। एटीके मोहन बगान के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले बेंगलुरू एफसी के कोच नौशाद मूसा ने कहा, 'फिलहाल हम एटीके मोहन बगान पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और हम जानते हैं कि कैसे खेलना है। हम अपना बेस्ट देंगे। खिलाड़ी सकारात्मक हैं और हर कोई अपना बेस्ट दे रहे हैं। हमने गोल नहीं खांए हैं और हमें उम्मीद है कि हम इसे आगे भी जारी रखेंगे।'

एटीके मोहन बगाान के खिलाफ बेंगलुरू एफसी के गोलकीपर पर होंगी नजरें

बेंगलुरू एफसी के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने चेन्‍नईयन एफसी के खिलाफ आधा दर्जन शानदार बचाव किए थे। वह गुरप्रीत सिंह संधू ही थे, जिनकी बदौलत बेंगलुरू एफसी ने चेन्‍नईयन एफसी को बराबरी के अंक बांटने पर मजबूर कर दिया था। संधू का आईएसएल में 29वां क्लीन शीट है। हालांकि मूसा का कहना है कि उन्हें गोलकीपर के ऊपर सबकुछ नहीं छोड़ना होगा। उन्होंने कहा, 'एटीके मोहन बगान गोल खाने के बाद गोल कर भी रही है और हमें इससे सतर्क रहना होगा। हमें अधिक कम्पैक्ट रहना होगा। यह आसान मैच नहीं होगा। हमें गोल नहीं खाना है क्योंकि हम जानते हैं कि हम किसी भी समय गोल कर सकते हैं। सुनील छेत्री, क्लाइटन सिल्वा में से कोई भी गोल कर सकता है।'

बेंगलुरू का एटीकेएमबी के कोच एंटोनियो हबास के खिलाफ खराब रिकॉर्ड रहा है। लेकिन मूसा ने जोर देकर कहा है कि उनकी टीम दबाव में नहीं होगी। मूसा ने कहा, 'मैं खिलाड़ियों पर दबाव नहीं डालना चाहता। उन्हें अधिक शांत रहने की जरूरत है। वे जानते हैं कि इन मैचों का कितना महत्वपूर्ण है। हम इस हालात से अवगत हैं। एटीके मोहन बगान के पास मानवीर सिंह और रॉय कृष्णा जैसे अच्छे स्ट्राकर्स हैं और हमें उनसे सतर्क रहना होगा।'

दूसरी तरफ, एटीके मोहन बागान दूसरे नंबर पर काबिज है और वह टेबल टॉपर मुंबई सिटी एफसी से मात्र तीन अंक ही दूर है। बेंगलुरू के खिलाफ जीत, बागान को मुंबई सिटी से आगे कर देगा। लेकिन कोच हबास एक समय पर एक ही मैच पर ध्यान देना चाहते हैं। हबास ने कहा, 'प्लेऑफ में पहुंचना और फिर पहला स्थान हासिल करना लक्ष्य है। इसके बाद हम सेमीफाइनल और फिर फाइनल में पहुंचना चाहते हैं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications