स्पेन के दिग्गज क्लब बार्सिलोना ने ला लीगा के आखिरी दिन खिताब पर कब्जा किया। स्पेनिश लीग के इस सीजन में बार्सिलोना ने 91 अंकों के साथ खिताब पर कब्जा किया जबकि रियल 90 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। एटलेटिको मेड्रिड 88 अंकों के साथ तीसरा स्थान पर रहा। बार्सिलोना का ये कुल 24वां और पिछले 7 सीजन में 6वां खिताब है। बार्सिलोना के खिलाड़ी ने इस सीजन सबसे ज्यादा 112 गोल किए जबकि दूसरे पायदान पर रियाल मैड्रिड रही। जिनके नाम 110 गोल हैं। स्पेनिश लीग के आखिरी दिन बार्सिलोना ने ग्रांडा को 3-0 से हराकर ला लीगा को 24वीं बार अपने नाम किया। इस मैच में बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लुइस सुआरेज ने हैट्रिक लगाई। बार्सिलोना के चिर प्रतिद्वंदी क्लब रियाल मैड्रिड सिर्फ 1 अंक से बार्सिलोना से पिछड़ गया। आखिरी दिन रियाल मैड्रिडन ने डीपोर्टिवो को 2-0 से हराया। बार्सिलोना अपने आखिरी 5 मैचों में जीत हासिल करने में कामयाब रही। बार्सिलोना की जीत में अहम योगदान निभाने वाले लुइस सुआरेज ला लीगा के एक सीजन में 40 गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये कारनामा लियोनल मैसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो कर चुके हैं। बार्सिलोना की जीत के बाद रियाल मैड्रिड के कोच जिनेडिन जिदान ने कहा, "हम निराश हैं। हमने 38 मैच खेले लेकिन अब हम कुछ बदल नहीं सकते। ऐसे में मैं इतना ही कह सकता हूं कि बार्सिलोना खिताब का असल हकदार है।" जिदान की देखरेख में रियल ने 26 में से 21 मैच जीते। रियल ने अपने अंतिम 12 मैच जीते लेकिन वह बार्सिलोना की बराबरी नहीं कर सका।