बार्सिलोना ने बीते दो साल में स्पेनिश लीग और कोपा डेल रे कप पर कब्जा जमाया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शनिवार को हुआ मुकाबला बार्सिलोना के लिए आसान नहीं रहा। चीजें मुश्किल दिखने के बाद क्लब ने आक्रामक खेल खेलना शुरू किया। मुकाबले के पहले चरण में दोनों टीमों ने कड़ी प्रतिद्वंद्विता दी, लेकिन मध्यांतर से पहले खेल में उस वक्त बड़ा बदलाव आया जब सेविला के स्ट्राइकर केविल गामिरो को गिराने के कारण जेवियर मास्केरानो को बाहर किए जाने के बाद बार्सिलोना की टीम 10 खिलाड़ियों की रह गई। बार्सिलोना के 10 खिलाड़ियों के खिलाफ सेविला ने मध्यांतर के बाद दूसरे चरण की शुरुआत काफी अच्छी की और इस बार भी दोनों टीमों को एक भी गोल दागने का अवसर नहीं मिला। नेमार को गिराने के कारण सेविला के बानेगा को 89वें मिनट में बाहर किया गया। दूसरे चरण में अल्बा के गोल से बार्सिलोन ने बढ़त बनाई। अतिरिक्त समय दिए जाने के बाद नेमार के गोल ने बार्सिलोना को कोपा डेल रे खिताब जिताया। --आईएएनएस