मिलान के सैन सिरो स्टेडियम में हुए लीग के फाइनल मुकाबले में रियल ने पेनाल्टी शूटआउट में एटलेटिको मेड्रिड को 5-3 से मात दी थी। आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर रियल में अपने पूर्व साथी खिलाड़ी के साथ एक फोटो साझा करते हुए बेकहम ने लिखा, "बधाई हो मेरे दोस्त। ऐसे बेहतरीन और अच्छे इंसान को इससे बेहतरी जीत नहीं मिल सकती।" समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, रियल के पूर्व स्टार खिलाड़ी राउल गोंजालेज ने भी क्लब को बधाई देते हुए इस मुकाबले को रोमांचक करार दिया। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor