इंडियन सुपर लीग में आज एफसी पुणे सिटी और बेंगलुरु एफसी के बीच मुकाबला खेला गया। पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच को बेंगलुरु एफसी ने घरेलू टीम पुणे के खिलाफ 3-1 से जीत लिया। पहले हाफ में पुणे टीम ने बेंगलुरु पर दबाव बनाया और मैच के 35वें मिनट में आदिल खान के गोल की मदद से पुणे ने बेंगलुरु एफसी के खिलाफ 1-0 की बढ़त हासिल की। पहले हाफ खत्म होने तक मैच का स्कोर पुणे के पक्ष में 1-0 से रहा। पहले हाफ में पिछड़ने के बाद बेंगलुरु एफसी ने जबरदस्त वापसी की। मैच के 64वें मिनट में बेंगलुरु के मीकु ने मुकाबले में अपना पहला गोल करके स्कोर को 1-1 से बराबर किया। उसके बाद 78वें मिनट में मीकु ने मैच का अपना दूसरा गोल कर बेंगलुरु को 2-1 की बढ़त दिला दी। समय पूरा होने के बाद मैच में 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया, जिसमें मेहमान टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने टीम के लिए तीसरा गोल करके 3-1 की अजेय बढ़त दिला दी और बेंगलुरु एफसी ने यह मैच आसानी से 3-1 से जीत लिया। आईएसएल के इस सत्र में बेंगलुरु एफसी अभी तक 5 में से 4 मैच जीतते हुए अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है और एफसी पुणे सिटी की यह इस सीजन की तीसरी हार थी लेकिन वह अंक तालिका में अभी भी चौथे स्थान पर काबिज है।