अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) और उसका विपणन एवं व्यावसायिक साझेदार आईएमजी-रिलायंस मंगलवार को भारतीय फुटबाल का नाक्शा पेश करेंगे, जिसमें दोनों लीगों को विलय कर 10 टीमों की एक नई लीग बनाने के प्रस्ताव भी होगा। देश की नई फुटबाल संरचना में तीन लीग होने की बात कही जा रही है जिसमें, प्राथमिकी श्रेणी, प्रथम श्रेणी, और द्वितीय श्रेणी शामिल हैं। तामहाने का कहना है कि दोनों लीगों से विलय के बाद नई लीग के विजेता को महाद्विपीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्तव करने का मौका मिलेगा। गोल डॉट कॉम ने सोमवार को तामहाने के हवाले से लिखा है, "हम बैठक में खुले दिमाग से जा रहे हैं। जो भी देश की मुख्य लीग बनेगी बेंगलुरू एफसी उसमें खेलना चाहेगा।" --आईएएनएस
Edited by Staff Editor