34 साल के करीम बेंजेमा ने जीता बैलन डी'ओर, रियाल मेड्रिड को चैंपियंस लीग दिलाने में निभाई थी अहम भूमिका

करीम बेंजेमा को करियर में पहली बार बैलन डि
करीम बेंजेमा को करियर में पहली बार बैलन डी'ओर का खिताब मिला है।

फ्रांस के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी करीम बेंजेमा ने फुटबॉल की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित माने जाने वाले बैलन डी'ओर का खिताब जीत लिया है। बेंजेमा ने 2021-22 सीजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चैंपियंस लीग में 15 गोल मारे जबकि स्पेनिश ला लीगा में 27 गोल दागे। बेंजेमा ने चैंपियंस लीग में रियाल मेड्रिड को हर नॉकआउट मुकाबले में आखिरी मिनटों में गोल दाग जीत दिलाई और फाइनल तक पहुंचाया।

अवॉर्ड के लिए हुई वोटिंग में बायर्न म्यूनिख के सादियो माने दूसरे और मैनचेस्टर सिटी के केविन डी ब्रूयने तीसरे नंबर पर रहे। बेंजेमा 1998 के बाद इस अवॉर्ड को पाने वाले पहले फ्रेंच खिलाड़ी हैं।बेंजेमा से पहले 1998 में जिनेडिन जिडान बतौर फ्रांसीसी खिलाड़ी इस खिताब को जीतने में कामयाब रहे थे। जिडान ने ही अवॉर्ड सेरेमनी में बेंजेमा के नाम की घोषणा कर उन्हें गोल्डन बॉल से नवाजा। बेंजेमा ने पुरस्कार लेते हुए बताया कि उनका बचपन का सपना अब पूरा हुआ।

इस पुरस्कार को देखकर मुझे काफी गर्व हो रहा है। मेरा बचपन से इसे जीतने का सपना था। इसे जीतने का ख्वाब मैंने हमेशा अपने दिमाग में रखा और इससे मुझे प्रेरणा मिली। कुछ भी मुमकिन है। मेरे लिए करियर का कुछ समय काफी परेशानी भरा रहा। लेकिन मैंने हार नहीं मानी और आज अपनी मेहनत का फल पाकर काफी खुश हूं।

फ्रांस फुटबॉल मैगजीन की तरफ से दिए जाने वाले पुरस्कार की सेरेमनी पेरिस में संपन्न होती है। पुरस्कार को साल 1956 से दिया जा रहा है। खिताब की शुरुआत सर्वश्रेष्ठ यूरोपीयन फुटबॉलर को पुरस्कृत करने से हुई थी लेकिन अब दुनियाभऱ के खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया जाता है। अवॉर्ड सेरेमनी के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर रोनाल्डो और मेसी को काफी याद किया। साल 2007 के बाद ये पहली बार था कि पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो या फिर अर्जेंटीना के लायोनल मेसी में से कोई भी टॉप 3 में शामिल न हो। मेसी के नाम रिकॉर्ड 7 बैलन डी'ओर हैं जबकि रोनाल्डो ने 5 बार इसे जीता है और सबसे ज्यादा 18 बार नामित हुए हैं।

रियाल मेड्रिड के कोर्टोइस बेस्ट गोलकीपर चुने गए।
रियाल मेड्रिड के कोर्टोइस बेस्ट गोलकीपर चुने गए।

बेंजेमा के अलावा बार्सिलोना के युवा खिलाड़ी गावी को कोपा ट्रॉफी दी गई जो सर्वश्रेष्ठ अंडर-21 खिलाड़ी को दी जाती है। साल के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर का अवॉर्ड बार्सिलोना के ही रॉबर्ट लेवेंडाउस्की को दिया गया जबकि रियाल मेड्रिड के थिबॉट कोर्टोइस को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया।

Quick Links