मेड्रिड, 18 मई (आईएएनएस)। एटलेटिको मेड्रिड के फारवर्ड खिलाड़ी एंटोनी ग्रिजमान ने कहा कि क्लब को चैम्पियंस लीग के फाइनल में बेहतरीन मुकाबला खेलना होगा। एटलेटिको का सामना लीग के फाइनल मुकाबले में 28 मई को मिलान में रियल मेड्रिड से होगा। क्लब की आधिकारिक वेबसाइट में जारी वीडियो में ग्रिजमान ने कहा, "यह सभी खिलाड़ियों, क्लब और प्रशंसकों के लिए अंतिम और अच्छा मुकाबला है। हम इसके लिए काफी उत्सुक और उत्साहित हैं।" ग्रिजमान ने कहा, "हम सबको एक बेहतरीन मुकाबला खेलना है और मुझे अपने क्लब और साथी खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है।" समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, फ्रांस के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ने आगे कहा कि हर किसी को इतने अच्छे साल से खुश होना चाहिए। उनकी टीम ला लीगा में तीसरे स्थान पर रही है और चैम्पियंस लीग फाइनल में पहुंची है। ग्रिजमान ने कहा, "हमारा लक्ष्य शीर्ष तीन में शामिल होने का था। हम सबने अंत तक भरसक प्रयास किया और अब हम चैम्पियंस लीग में क्वालीफाई कर काफी खुश हैं और आशा है कि हर साल हम आगे बढ़ते जाएं।" एटलेटिको के फारवर्ड खिलाड़ी ने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं, क्योंकि हर साल उन्हें अपने स्तर में विकास नजर आता है और वह इसी क्रम में आगे बढ़ना चाहते हैं। इस सत्र में ग्रिजमान ने 32 गोल दागे हैं, जिसमें 22 गोल ला लीगा के मुकबालों, सात गोल चैम्पियंस लीग में और तीन गोल कोपा डेल रे में दागे गए। --आईएएनएस