यूरोपीय क्लब फुटबॉल की सबसे बड़ी प्रतियोगिता UEFA चैंपियंस लीग के राउंड ऑफ 16 के ड्रॉ का ऐलान हो गया है और इस बार शुरुआत में ही कुछ बड़े मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। पिछली बार फाइनल में खेलने वाली रियाल मेड्रिड और लिवरपूल की टीमें राउंड ऑफ 16 में ही आपस में भिड़ेंगी जबकि पेरिस सेंट-जर्मेन का सामना बायर्न म्यूनिख से होगा।
दोहराएगा फाइनल
नॉकआउट दौर में कुल 16 टीमें पहुंची हैं। सभी टीमों के ड्रॉ के मुताबिक उन्हें अपने विरोधी के साथ दो मुकाबले खेलने हैं। दोनों टीमों के होम ग्राउंड पर एक-एक मैच होगा और गोल एग्रीगेट यानी कुल गोल के आधार पर विजेता निर्धारित होंगे। 2021-22 सीजन के फाइनल में रियाल मेड्रिड और लिवरपूल की मजबूत टीमें आमने-सामने थीं, जिसमें जीत रियाल की हुई थी। लेकिन इस बार स्पेनिश और इंग्लिश फुटबॉल की ये दो दिग्गज टीमें नॉकआउट दौर की शुरुआत में ही आपस में भिड़ेंगी।
वहीं पेरिस सेंट-जर्मेन का सामना बायर्न म्यूनिख से होगा। पीएसजी की टीम पिछली बार राउंड ऑफ 16 में रियाल मेड्रिड के हाथों हारकर बाहर हो गई थी जबकि बायर्न म्यूनिख क्वार्टरफाइनल में हारी थी। इटली के क्लब एसी मिलान और इंग्लिश क्लब टॉटनहैम हॉट्सपर्स का सामना होगा जबकि इंटर मिलान की भिड़ंत पुर्तगाली क्लब पोर्टो से होगी।
इटली के एक और क्लब नेपोली का मुकाबला जर्मनी के एंट्राच फ्रैंकफर्ट से होना तय हुआ है और आरबी लिपजिग की टीम इंग्लिश प्रीमियर लीग की मौजूदा चैंपियन मैनचेस्टर सिटी का सामना करेगी। जर्मनी के एक और बोरुसिया डोर्टमंड का मुकाबला चेल्सी से होगा।
लीग के राउंड ऑफ 16 में टीमों के पहले लेग के मुकाबले 14, 15, 21 और 22 फरवरी 2023 को खेले जाएंगे जबकि दूसरे लेग के मुकाबले 7, 8, 14 और 15 मार्च 2023 को होंगे। कौन सी टीमें किस तारीख को मुकाबला खेलेंगी यह जल्द घोषित किया जाएगा। पहले और दूसरे लेग के परिणाम के आधार पर क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली 8 टीमें तय होंगी और इसका ड्रॉ 17 मार्च को होगा।