मिलान के सैन सिरो स्टेडियम में शनिवार देर रात एटलेटिको और रियल के बीच इस प्रतिष्ठित लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लिस्बन में दो वर्ष पूर्व हुए फाइनल मुकाबले में रियल ने एटलेटिको को 4-1 से हराकर खिताब जीता था। रामोस ने कहा, "हम काफी प्रोत्साहित हैं और इस अवसर का फायदा उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लिस्बन में जो हुआ वह बेहतरीन था, पर वो समय गया। अब अवसर को जीत में बदलने का वक्त है और हम एक बार फिर इतिहास को दोहराना चाहते हैं।" रियल के कप्तान ने हालांकि, यह भी कहा, "हम मैदान में जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। एटलेटिको के खिलाफ एक भी गलती टीम के लिए भारी पड़ सकती है, इसलिए हम कोई भी चूक नहीं कर सकते। लिस्बन के मुकाबले को भूल कर हमें पूरा ध्यान इस खिताबी मुकाबले पर लगाना होगा।" --आईएएनएस